महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन को लेकर श्रद्धालुओं से अभद्रता, पुलिस ने गार्ड्स को दी समझाइश

महाकाल मंदिर में मोबाइल फोन को लेकर श्रद्धालुओं से अभद्रता, पुलिस ने गार्ड्स को दी समझाइश

उज्जैन।
विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रतिदिन उमड़ती है, लेकिन दर्शन के दौरान सुरक्षा गार्ड्स द्वारा की जा रही कथित अभद्रता एक बार फिर चर्चा में आ गई है। मंगलवार को एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब ऑल इंडिया बाइक राइडर नैना और उनके पति के साथ मोबाइल फोन को लेकर गार्ड्स ने बदसलूकी की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो सामने आने के बाद महाकाल थाना पुलिस सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर सुरक्षा गार्ड्स को समझाइश दी कि श्रद्धालुओं से शालीनता से व्यवहार करें। पुलिस ने बताया कि यह एक नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है, जिसमें गार्ड्स की समस्याएं सुनी जाती हैं और उन्हें उचित दिशा-निर्देश दिए जाते हैं।

महाकाल मंदिर प्रशासन द्वारा दावा किया जाता है कि श्रद्धालुओं को बेहतर दर्शन का अनुभव देने के लिए सुरक्षा कर्मियों को सप्ताह में एक बार समझाइश दी जाती है। इसके बावजूद, मोबाइल फोन और प्रवेश को लेकर अक्सर विवाद सामने आते हैं। बीते कुछ महीनों में कई ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें गार्ड्स द्वारा तीर्थयात्रियों से दुर्व्यवहार देखा गया है।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि किसी गार्ड द्वारा नियमों का उल्लंघन या अभद्रता की जाती है, तो उसके खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई की जाती है। वहीं श्रद्धालुओं से भी अपील की गई है कि वे मंदिर में निर्धारित नियमों का पालन करें और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर शांतिपूर्ण ढंग से अधिकारियों से संपर्क करें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment