महाकाल मंदिर के बाहर से श्रद्धालुओं  की सुविधा के लिए हटाया अतिक्रमण  – गेट नंबर एक से लेकर चार तक दुकानदारों ने जगह-जगह जमा रखी थी सामग्री

 

 

दैनिक अवंतिका उज्जैन। 

महाकाल मंदिर के बाहर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। मंदिर के गेट नंबर एक से चार तक दुकानदारों ने अपने हिसाब से जगह-जगह सामग्री फैलाकर अतिक्रमण कर रखा था जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी आ रही थी। 

मंदिर प्रशासन के अधिकारी परिसर के बाहर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाने पहुंचे तो दुकानदारों ने विरोध भी किया लेकिन बाद में सख्ती कर उन्हें हटाया दिया गया। उल्लेखनीय है कि मंदिर के आसपास सैकड़ों लोगों ने अपनी दुकानें लगा रखी हैं। फूल-प्रसादी व अन्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार श्रद्धालुओं के आने-जाने का मार्ग रोक देते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए प्रशासन के अधिकारी, होमगार्ड के जवान और सुरक्षा एजेंसी के गार्ड ने संयुक्त कार्रवाई की।

अभी चेतावनी देकर हटाया, अगली बार सामान जब्त

कार्रवाई में के दौरान प्रशासन ने अधिकारियों ने अभी दुकानदारों का सामान हटाकर  सड़क पर सामान नहीं रखने की चेतावनी दी गई। दुकानों के सामने खड़े वाहनों को भी हटाया गया। श्रद्धालुओं के मार्ग पर टेबल या अन्य सामान रखकर बिक्री करने पर रोक लगाई गई है। कार्रवाई के दौरान उप प्रशासक एसएन सोनी, सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, सुरक्षा ओएसडी जयंत राठौर, होमगार्ड प्लाटून कमांडर व सुरक्षा अधिकारी हेमलता पाटीदार और मंदिर चौकी प्रभारी मनीष दुबे ने दुकानदारों से कहा कि अगली बार सामान मिला तो जब्त करेंगे।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment