महाकाल मंदिर के बाहर व्यापारियों में मारपीट, श्रद्धालु दहशत में भागे

महाकाल मंदिर के बाहर व्यापारियों में मारपीट, श्रद्धालु दहशत में भागे

विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन के बाहर मंगलवार रात मारपीट की घटना से अफरातफरी मच गई। मंदिर दर्शन को आए श्रद्धालु सहम गए और मौके से भागने लगे। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

क्या हुआ था?
महाकाल थाना पुलिस के मुताबिक, चूड़ी बेचने वाले योगेश उर्फ चिंटू प्रजापति और होटल संचालक भाई अक्की व राहुल परिहार के बीच विवाद हुआ। आरोप है कि दोनों भाइयों ने योगेश पर लोहे की पाइप से हमला कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालु दहशत में आ गए। योगेश घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विवाद की वजह

  • योगेश का भाई प्रकाश, अक्की और राहुल की होटल में काम करता है।

  • मंगलवार सुबह वह देर से काम पर पहुंचा, जिस पर दोनों होटल संचालकों ने उसकी पिटाई कर दी।

  • भाई को पिटता देख योगेश बीच-बचाव के लिए गया। बाद में जब वह अपनी दुकान पर लौटा तो अक्की और राहुल वहां आकर हमला करने लगे।

पुलिस की कार्रवाई
टीआई गगन बादल ने बताया कि आरोपियों अक्की और राहुल परिहार सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है। घायल योगेश ने आरोप लगाया है कि अक्की और राहुल के साथ आयुष और राकेश ने भी उस पर हमला किया। मामले की जांच जारी है।

👉 मंदिर क्षेत्र में हुई इस मारपीट की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment