महाकाल की सवारी से पहले कार्रवाई: उज्जैन में सवारी मार्ग से अतिक्रमण हटाया गया
उज्जैन
महाकाल की चतुर्थ सवारी को लेकर उज्जैन प्रशासन ने सुरक्षा एवं सुविधा की दृष्टि से सवारी मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू की। शनिवार को पुलिस और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में इंटरप्रिटेशन चौराहा सहित सवारी मार्ग पर ठेले, फड़ और अस्थाई दुकानों को हटाया गया।
👣 श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए निर्णय
श्रावण माह में निकाली जा रही महाकाल की परंपरागत सवारी के चतुर्थ भव्य आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने की संभावना है। भीड़भाड़ को नियंत्रित करने, यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने और जनसुविधा सुनिश्चित करने के लिए यह कार्रवाई की गई।
👮♂️ पुलिस-प्रशासन ने निभाई सक्रिय भूमिका
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतेश भार्गव के मार्गदर्शन में की गई। थाना क्षेत्र की पुलिस टीमों के साथ नगर निगम की अतिक्रमण विरोधी टीम ने अभियान चलाया।
🚧 कहाँ की गई कार्रवाई?
इंटरप्रिटेशन चौराहा से लेकर महाकाल मंदिर मार्ग तक लगे अस्थायी दुकानदारों, ठेलेवालों और फड़ों को हटाया गया। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा।
प्रशासन की अपील: श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे महाकाल सवारी मार्ग पर अनावश्यक अतिक्रमण से बचें और पुलिस-प्रशासन के निर्देशों का पालन करें ताकि आयोजन शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हो सके।
