महाकाल की दूसरी सवारी के लिए उज्जैन पुलिस की रिहर्सल:
रस्सा पार्टी और मजबूत, जबरन प्रवेश की कोई गुंजाइश नहीं; क्राउड मैनेजमेंट का व्यावहारिक अभ्यास
📍 उज्जैन, 17 जुलाई 2025
भगवान महाकाल की आगामी दूसरी सवारी 21 जुलाई को निकाली जाएगी। पहली सवारी में लगभग 2.5 लाख श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए इस बार सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण की तैयारी और अधिक सुदृढ़ की जा रही है।
📌 पुलिस लाइन में हुई रिहर्सल
श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से गुरुवार शाम 5:00 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलिपैड पर उज्जैन पुलिस द्वारा एक व्यापक रिहर्सल आयोजित की गई। इस अभ्यास में भीड़ प्रबंधन, रस्सा संचालन, आपदा नियंत्रण और तकनीकी निगरानी की व्यवहारिक समीक्षा की गई।
🔒 मुख्य बिंदु:
🔹 रस्सा पार्टी और अधिक मजबूत बनाई गई
श्रद्धालुओं को सवारी मार्ग से सुरक्षित दूरी पर बनाए रखने के लिए रस्सा संचालन का सटीक पूर्वाभ्यास किया गया। इस बार कोई भी व्यक्ति जबरन सवारी क्षेत्र में प्रवेश न कर सके, इसके लिए रस्सों की स्थिति, जवानों की तैनाती और आपसी समन्वय को प्राथमिकता दी गई।
🔹 आधुनिक तकनीक का समावेश
-
ड्रोन कैमरों द्वारा रीयल टाइम निगरानी
-
सीसीटीवी नेटवर्क की सक्रियता
-
वायरलेस संचार प्रणाली
-
कंट्रोल रूम से त्वरित समन्वय
इन सभी तकनीकी पहलुओं की सफलता पूर्वक टेस्टिंग की गई, जिससे सवारी के दौरान किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
🔹 आपातकालीन सेवाओं का व्यावहारिक परीक्षण
-
मेडिकल सहायता दल,
-
दमकल वाहन,
-
आपदा प्रबंधन इकाइयाँ,
-
क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT)
इन सभी यूनिट्स की तैनाती, जवाबदेही और समयबद्ध प्रतिक्रिया की रिहर्सल के दौरान गहन जांच की गई।
👮♂️ एसपी प्रदीप शर्मा का बयान
उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि “हमारा मुख्य उद्देश्य न केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, बल्कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए पूरी फोर्स तैयार है। रिहर्सल में सभी विभागों ने समन्वय के साथ सक्रिय भूमिका निभाई है।”
📅 अगली सवारी:
📌 दिनांक: 21 जुलाई 2025
📍 स्थान: श्री महाकालेश्वर मंदिर, उज्जैन
उज्जैन पुलिस श्रद्धालुओं से अपील करती है कि वे प्रशासन द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें और सवारी मार्ग में अनावश्यक भीड़भाड़ से बचें ताकि सभी को शांति और सुरक्षित वातावरण में बाबा महाकाल के दर्शन प्राप्त हो सकें।
🔖 #MahakalKiSawari #UjjainPolice #CrowdManagement #MahakalSecurity #UjjainNews #SafePilgrimage #Mahakal2025
