मंत्री शाह ने विवादित बयान पर मांगी माफी: कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर बोले – “हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं”

मंत्री शाह ने विवादित बयान पर मांगी माफी: कर्नल सोफिया को लेकर दिए बयान पर बोले – “हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं”

भोपाल, 23 मई:
राज्य सरकार के मंत्री शाह ने अपने हालिया विवादित बयान पर जनता से माफी मांगते हुए वीडियो जारी किया है। उन्होंने कहा कि उनका बयान कर्नल सोफिया को लेकर ‘भाषाई भूल’ थी और उनका किसी को ठेस पहुंचाने का इरादा नहीं था।

क्या था मामला:
हाल ही में मंत्री शाह ने एक जनसभा में कर्नल सोफिया को लेकर विवादित टिप्पणी की थी, जिससे राजनीतिक हलकों और आम लोगों में नाराजगी देखने को मिली थी। सोशल मीडिया पर बयान का वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों ने मंत्री के इस्तीफे की मांग तक कर डाली।

मंत्री ने दी सफाई:
मंत्री शाह ने गुरुवार रात एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा,
“मैं अपने शब्दों से किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहता था। यदि मेरे बयान से किसी को दुःख पहुंचा है तो मैं हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं। यह मेरी भाषाई भूल थी।”

उन्होंने यह भी कहा कि वह कर्नल सोफिया के योगदान का सम्मान करते हैं और उनके प्रति उनके मन में हमेशा आदर रहा है।

विपक्ष का हमला जारी:
हालांकि, माफी मांगने के बाद भी विपक्ष मंत्री पर हमलावर है। नेताओं का कहना है कि सिर्फ माफी नहीं, बल्कि जिम्मेदारी तय होनी चाहिए। कुछ संगठनों ने मंत्री के खिलाफ चुनाव आयोग और राज्यपाल से शिकायत भी दर्ज कराई है।

जनता की प्रतिक्रिया मिली-जुली:
जहां कुछ लोग मंत्री की माफी को एक सकारात्मक कदम मान रहे हैं, वहीं कुछ लोगों का मानना है कि राजनेताओं को बोलने से पहले सोचने की आदत डालनी चाहिए, ताकि ऐसी ‘भूलें’ दोहराई न जाएं।


#मंत्रीशाह #कर्नलसोफिया #विवादितबयान #राजनीति #BreakingNews #MPPolitics

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment