भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की कोठी पर बुलडोजर

भोपाल में मछली परिवार की 25 करोड़ की कोठी पर बुलडोजर

भोपाल में कुख्यात मछली परिवार की 15 हजार स्क्वायर फीट में बनी तीन मंजिला आलीशान कोठी गुरुवार को जमींदोज कर दी गई। जिला प्रशासन और नगर निगम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की।

कोठी का विवरण

  • निर्माण वर्ष: 1990

  • क्षेत्रफल: 15,000 स्क्वायर फीट (करीब 1 एकड़ में फैली जमीन सहित)

  • मंजिलें: 3 (30 से ज्यादा कमरे)

  • कीमत: 20-25 करोड़ रुपए

  • सुविधाएँ: गार्डन, गैरेज, पार्क, झूला घर

  • जमीन का स्वामित्व: सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण

कार्रवाई के दौरान

  • कार्रवाई में 6 जेसीबी और 3 पोकलेन मशीन लगाई गईं।

  • मौके पर 400 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 300 नगर निगम कर्मचारी तैनात रहे।

  • कोठी का अधिकांश हिस्सा गिरा दिया गया है।

  • 30 जुलाई को प्रशासन ने इस कोठी को सील कर शिफ्टिंग के लिए समय दिया था।

विवाद और आरोप

  • मछली परिवार पर ड्रग तस्करी और रेप-ब्लैकमेलिंग केस दर्ज हैं।

  • आरोपी: शाहवर मछली, यासीन मछली, शारिक मछली पहले ही पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं।

  • कार्रवाई के दौरान राजेश तिवारी नामक शख्स तिरंगा लेकर पहुंचा और आरोप लगाया कि मछली परिवार ने उसे अगवा कर मारपीट की और जबरन नशीला पदार्थ दिया था।

  • मछली परिवार के वकीलों ने दावा किया कि बिना नोटिस के कार्रवाई की गई है और यह सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के खिलाफ है।

प्रशासन का रुख

  • एसडीएम विनोद सोनकिया ने बताया कि कोठी सरकारी जमीन पर बनी थी, इसलिए ध्वस्तीकरण आवश्यक था।

  • अब तक मछली परिवार की करीब 100 करोड़ रुपए की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की जा चुकी है।

  • परिवार ने भोपाल में लगभग 50 एकड़ जमीन पर कब्जा किया था, जिस पर फार्महाउस, वेयरहाउस और फैक्ट्रियां बनी थीं।

👉 नोट: यह कार्रवाई भोपाल पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से मछली परिवार के आपराधिक नेटवर्क को खत्म करने के अभियान का हिस्सा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment