भाई और 2 बहनों को कार ने मारी टक्कर

उज्जैन। इंदौररोड पर निजी अस्पताल से आगे सोमवार शाम तेजगति से दौड़ती कार ने एक्टिवा सवार बाबूलाल और उसकी दो बहनों बबीता पिता चंदूलाल पंवार 45 साल के साथ श्यामा पति राजेन्द्र 60 साल को टक्कर मार दी। दुर्घटना भाई और दोनों बहनें घायल हो गई। उन्हे उपचार के लिये चरक अस्पताल लाया गया। जहां दोनों बहनों को गंभीर चोंट होने पर भर्ती किया गया है। परिजनों ने बताया कि श्यामा पति राजेन्द्र एकतानगर में रहती है। जिनके यहां बबीता और बाबूलाल आये थे। तीनों एक्टिवा से महाकाल की सवारी देखने चौबीस खंबा मंदिर तक आ रहे थे। अस्पताल के ड्युटी कम्पाउंडर ने मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी है।
किशनपुरा में रहने वाले विरेन्द्र पिता रतनलाल जाटवा 55 साल घर से किराना दुकान चलाते थे। सोमवार सुबह उन्होने घर में ही फांसी लाकर आत्महत्या कर ली। मामले की जानकारी मिलने पर माधवनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान सामने आया कि वह सुबह नींद से जाग चुके थे। सबकुछ ठीक था, अचानक कमरे में जाकर फंदा गले में डाल लिया। जब वह दिखाई नहीं दिये और किराना दुकान नहीं खोली तो कमरे में जाकर देखा। परिजनों का कहना था कि वह बीमार भी चल रहे थे। संभवत: इसी वजह से आत्मघाती कदम उठाया है। प्रधान आरक्षक भूपेन्द्रसिंह ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों के बयान और जांच के बाद ही फांसी लगाने का कारण सामने आ पायेगा।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment