बाबा गुमानदेव हनुमान ने दिया प्रकृति के संरक्षण संवर्धन का संदेश  बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का श्रावण मास में किया झूला झूलते हुए आकर्षक श्रृंगार 

उज्जैन। पीपलीनाका रोड स्थित अति प्राचीन बाबा गुमानदेव हनुमानजी महाराज का हरियाली अमावस्या पर आकर्षक श्रृंगार किया गया। बाबा गुमानदेव ने प्रकृति के संरक्षण संवर्धन का संदेश दिया।
गादीपति पं चंदन श्यामणारायण व्यास ने बताया कि हरियाली अमावस्या के पावन पर्व पर बाबा गुमानदेव हनुमान जी महाराज का श्रावण मास में झूला झूलते हुए आकर्षक श्रृंगार किया गया। जिसमें प्रकृति के संरक्षण संवर्धन का संदेश दिया गया। अमावस्या पर सांय 7 बजे महा आरती कर प्रसाद स्वरूप सभी भक्तों को एक एक पौधा दिया गया।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment