बसपा को पुरानी फॉर्म में लाने में जुटीं मायावती

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने पिछले एक महीने के अंदर ताबड़तोड़ 5 बड़े आयोजन कर डाले। उन्होंने इन आयोजनों से 5 बड़े सियासी संदेश देने की कोशिश की है। तीन आयोजनों में उनके साथ भतीजे आकाश भी शामिल रहे। बीमारी और बिहार चुनाव की वजह से आकाश सिर्फ दो में शामिल नहीं हुए। बैठकों में आकाश की मौजूदगी दिखाकर बसपा प्रमुख ने साफ संकेत दे चुकी हैं कि पार्टी में अब उनके बाद आकाश ही प्रमुख चेहरा होंगे। 9 अक्टूबर को कांशीराम की पुण्यतिथि पर लाखों की भीड़ जुटाकर सियासी दलों को भी संदेश दे दिया है कि बेस कैडर अब भी बसपा के साथ है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment