उज्जैन। प्रेम विवाह करने वाली महिला रविवार रात 12 बजे के लगभग फंदे पर लटकी मिली। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने फ्रीगंज ब्रिज मार्ग पर शव रख चक्काजाम कर दिया। आरोप था कि पति और उसका परिवार प्रताड़ित करता था।
माधवनगर थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में रहने वाली डॉली पति प्रदीप संतोरे 21 वर्ष का शव रविवार रात मकान की ऊपरी मंजिल पर कमरे में फंदे पर लटका मिला। ननद प्रिया कमरे में पहुंची थी उसी दौरान घटना सामने आई। रात में पुलिस ने शव अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम किया। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचे भाई लक्की ने बताया कि 10 जून को बहन का कॉल आया था। उसका कहना था कि पति नशा करता है और मारपीट कर प्रताड़ित करता है। उसे खाना भी नहीं खाने दिया जा रहा है। डॉली ने 6 माह पहले समीप दमदमा के रहने वाले प्रदीप से प्रेम विवाह किया था। रात में ही डॉली के फांसी लगाने की खबर मिल गई थी। पुलिस ने दोपहर में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। इस दौरान चामुंडा माता चौराहा से फ्रीगंज ब्रिज जाने वाले मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने शव सड़क पर रख दिया गया। कुछ देर में ही ब्रिज पर जाम के हालत बन गये। मामले की जानकारी लगते ही माधवनगर टीआई राकेश भारती, देवासगेट टीआई अनिला कैथवास और सीएसपी दीपिका शिंदे मौके पर पहुंची। परिजनों ने नारेबाजी की और पति पर हत्या का आरोप लगाया। उनका कहना था कि डॉली का शव काला पड़ चुका था, बदबू आ रही थी। संभवत: उसकी 2 दिन पहले हत्या की गई है। थाना प्रभारी राकेश भारती ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होने की बात कहते हुए परिजनों से चक्काजाम खुलवाया। इस दौरान करीब 45 मिनट तक आसपास मार्ग पर वाहनों की लम्बी कतार लगी दिखाई दी।
