प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं का भीषण हादसा: एक युवक की मौत, 14 श्रद्धालु घायल
गुरुवार तड़के इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी यात्री सिहोर में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होकर लौट रहे थे।
कैसे हुआ हादसा
यह दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास हुई, जहां एक तेज रफ्तार तूफान वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तूफान गाड़ी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मृतक की पहचान
हादसे में मंटू वर्मा, निवासी इंदिरा नगर, खरगोन की मौके पर ही मौत हो गई। मंटू, मुन्नालाल वर्मा का पुत्र था और फर्स्ट ईयर का छात्र था। वह पढ़ाई के साथ-साथ पिता के सब्जी के व्यवसाय में भी हाथ बंटाता था। मंटू के परिवार में माता-पिता और एक बहन हैं।
घायलों की सूची
हादसे में घायल हुए श्रद्धालुओं की पहचान इस प्रकार हुई है:
-
कीर्ति पति संतोष (मोतीपुरा, खरगोन)
-
संदीप पुत्र अमरसिंह (जेतपुरा)
-
गौरव पुत्र बद्रीलाल (इंदिरा नगर)
-
संतोष मोतीलाल
-
मोहन सिंह पुत्र सखाराम
-
बासूबाई पति अनराम
-
विमला बाई पति शंभु सिंह
-
मन्नु पुत्र काका वर्मा
-
कंचन कर्मा
-
विमला बाई पति सुरेश
-
भगवती बाई पति बंशीलाल
-
आकाश पुत्र गोपाल
-
बसु पति बंशीलाल
-
सक्कूबाई पति मोहन
इनमें से दो घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज एमवाय अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस व एम्बुलेंस को सूचना दी। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को वाहन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
कनाड़िया पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की वजह वाहन की तेज रफ्तार और ड्राइवर की लापरवाही मानी जा रही है।
🕯️ श्रद्धांजलि: मंटू वर्मा को हमारी विनम्र श्रद्धांजलि। ईश्वर उनके परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति दे।
