पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब पर विशेष अभियान, जिलेभर में प्रभावी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अवैध शराब पर विशेष अभियान, जिलेभर में प्रभावी कार्रवाई

उज्जैन, 24 अक्टूबर 2025 – पुलिस अधीक्षक उज्जैन के निर्देशानुसार दिनांक 24.10.2025 को जिले में अवैध शराब के परिवहन और बिक्री पर रोक लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने उत्कृष्ट कार्यवाही करते हुए कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से सैकड़ों क्वार्टर देसी मदिरा और बियर की कैन जब्त की गई, जिनकी अनुमानित कुल कीमत ₹38,000 है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थाना क्षेत्रों में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और विवेचना शुरू की गई।

थाना-वार कार्यवाही का विवरण

थाना भैरवगढ़

• धर्मेंद्र जायसवाल, 50 क्वार्टर देसी मसाला शराब, कीमत ₹5,500

• फुंदालाल गुर्जर, 18 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,800

• धर्मिष्ठा बाई सिसोदिया, 16 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,600

• विक्रम सिंह राजपूत, 20 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,800

थाना चिंतामण

• रतनलाल सोलंकी, 18 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,620

थाना नीलगंगा

• कमल खींची, 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा, कीमत ₹1,620

थाना नानाखेड़ा

• शुभम भाट, 19 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,710

• मुन्नालाल धोबी, 18 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,620

थाना पवासा

• अनीश चौरसिया, 18 क्वार्टर देसी मदिरा, कीमत ₹1,600

थाना चिमनगंज मंडी

• सूरज मालवीय, 14 क्वार्टर देसी शराब, कीमत ₹1,260

• रूद्र चौहान, 14 क्वार्टर देसी शराब, कीमत ₹1,260

थाना इंगोरिया

• राजू बाई सोलंकी, 18 क्वार्टर देसी प्लेन शराब

थाना नागदा

• विशाल डेडिया, 19 क्वार्टर देसी प्लेन शराब + 9 बियर की कैन, कीमत ₹3,170

• मनोहर राठौर, 50 बियर की कैन, कीमत ₹7,000

थाना तराना

• सीताराम बलाई, 16 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा, कीमत ₹880

• राधेश्याम मोगिया, 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा, कीमत ₹1,440

• अशोक बागड़ी, 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा, कीमत ₹1,440

थाना महिदपुर

• टीकम सिंह राजपूत, 18 क्वार्टर देसी प्लेन मदिरा, कीमत ₹1,620

जिला पुलिस उज्जैन की अपील:

कोई भी व्यक्ति यदि अवैध शराब या नशे से संबंधित गतिविधि की जानकारी रखता है, तो वह तुरंत निकटतम पुलिस थाना या डायल 112 पर सूचित करें।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment