जन्मदिन और भाईदूज मनाकर निकली शिक्षिका की हादसे में मौत: अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, शव पोस्टमार्टम के लिए बड़नगर भेजा
📍 उज्जैन |
उज्जैन के पास मौलाना में दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला शिक्षिका की मौत हो गई। मृतका की पहचान स्वाति वैष्णव (44 वर्ष) के रूप में हुई है, जो कश्यप विद्या पीठ, बदनावर में शिक्षिका थीं।
जानकारी के अनुसार, स्वाति वैष्णव शुक्रवार को अपने जन्मदिन और भाईदूज का पर्व मनाने उज्जैन अपने भाई के घर आई हुई थीं। शनिवार सुबह वे स्कूटी से बदनावर स्थित अपने घर लौट रही थीं। रास्ते में मौलाना के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बड़नगर अस्पताल भेजा।
परिजनों के अनुसार, स्वाति ने शुक्रवार को परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। वे शनिवार सुबह घर लौटने निकलीं थीं, लेकिन रास्ते में ही यह दुखद हादसा हो गया।
📍 स्थान: मौलाना, उज्जैन
👩🏫 मृतका: स्वाति वैष्णव (44), शिक्षिका – कश्यप विद्या पीठ, बदनावर
🚓 कारण: अज्ञात वाहन की टक्कर
⚰️ पोस्टमार्टम: बड़नगर अस्पताल
👉 स्रोत: स्थानीय पुलिस एवं परिजन
