पहली बार मस्जिद जाने के लिए उत्साहित हुईं सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने कहा- कोई धर्म परिवर्तन के लिए नहीं जा रहा है

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। दोनों इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर कई रील्स और व्लॉग्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में दोनों का अबू धाबी का नया व्लॉग सामने आया है।
व्लॉग की शुरूआत में सोनाक्षी बताती हैं कि वह एक्टिंग और बिजनेस के साथ अपनी डेली लाइफ भी शेयर करती हैं। उन्होंने कहा, आज हम अबू धाबी में हैं और यह ट्रिप थोड़ी अलग रहने वाली है। अबू धाबी टूरिज्म ने हमें शहर घूमने के लिए इनवाइट किया है और उन्होंने हमारे लिए सब तैयार किया है।

वीडियो में आगे सोनाक्षी बताती हैं कि वे अबू धाबी की मशहूर शेख जायद ग्रैंड मस्जिद देखने जा रहे हैं। यह पहली बार है जब मैं किसी मस्जिद के अंदर जा रही हूं। मैं इससे पहले कभी नहीं गई। मैं चर्च गई हूं, मंदिर गई हूं, लेकिन मैं कभी मस्जिद नहीं गई, इसलिए मैं इसे देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हूं।

इस पर जहीर कहते हैं, क्लेरीफाई कर दूं, कोई (सोनाक्षी) कंवर्ट होने नहीं जा रहा है। हम सिर्फ मस्जिद देखने जा रहे हैं। वह बहुत खूबसूरत है और जैसे हम चर्च और मंदिर देखने जाते हैं, वैसे ही हम मस्जिद देखने जा रहे हैं। इसके बाद सोनाक्षी कहती हैं, स्पेशल मैरिज एक्ट, जिंदाबाद। बता दें कि सोनाक्षी और जहीर की शादी 23 जून 2024 को मुंबई में हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात 2017 में सलमान खान के घर पर हुई थी। दोस्ती के बाद दोनों करीब आए। अलग धर्म से होने की वजह से उन्होंने शादी का रजिस्ट्रेशन स्पेशल मैरिज एक्ट 1954 के तहत कराया था। शादी सोनाक्षी के बांद्रा स्थित घर में परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment