नागदा में महिला से चाकू की नोक पर लूट, ढाई लाख की ज्वेलरी लेकर फरार हुए तीन बदमाश
📍 स्थान: नागदा (उज्जैन) | दिनांक: 11 जुलाई 2025
उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र में गुरुवार रात चाकू की नोक पर लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बिड़ला ग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जी ब्लॉक में तीन नकाबपोश युवकों ने एक महिला के घर में घुसकर लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की नकदी और जेवरात लूट लिए।
इस वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🧕 महिला बर्तन धो रही थीं, तभी घुस आए बदमाश
पीड़िता रुखसार नामक महिला ने बताया कि वह गुरुवार शाम अपने बच्चों को मदरसे छोड़कर लौटी थीं।
जब वह घर में बर्तन साफ कर रही थीं, उसी दौरान तीन नकाबपोश युवक अचानक घर में घुस आए।
तीनों ने उनके गले पर चाकू रखकर जान से मारने की धमकी दी और घर की तलाशी शुरू कर दी।
💍 सोने की चेन, अंगूठी और शादी का सामान ले गए
महिला के अनुसार आरोपियों ने घर से:
-
सोने की चेन,
-
अंगूठी,
-
शादी में मिले कीमती सामान,
-
तथा नकदी राशि लूट ली।
लूटे गए सामान की अनुमानित कीमत लगभग ₹2.5 लाख बताई जा रही है।
📢 पड़ोसियों के आने तक फरार हो चुके थे आरोपी
घटना के बाद जैसे-तैसे रुखसार ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया, लेकिन आरोपी तब तक भाग चुके थे।
घटना की सूचना मिलते ही बिड़ला ग्राम थाना प्रभारी, मंडी थाना प्रभारी और सीएसपी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
🕵️♂️ CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस, जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद
बिड़ला ग्राम थाना पुलिस के अनुसार, महिला ने जो विवरण दिया है, उसमें तीन युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है।
पुलिस अब आसपास लगे CCTV कैमरों की मदद से उनकी पहचान और लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि:
“फिलहाल मामला दर्ज कर जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
⚠️ स्थानीय लोगों में डर का माहौल
घटना के बाद जी ब्लॉक समेत आसपास के इलाकों में चिंता और असुरक्षा का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय निवासियों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और रात के समय सुरक्षा कड़ी करने की मांग की है।
📌 संपर्क सूत्र / शिकायत हेतु:
यदि किसी को इस वारदात से संबंधित जानकारी है, तो वह बिड़ला ग्राम थाना या नजदीकी पुलिस चौकी में संपर्क कर सकता है।
