नर्मदा का पानी उज्जैन पहुंचा, जल संकट से मिली राहत
गंभीर डैम में सिर्फ 8 दिन का बचा था पानी, अब रोज़ाना 129 एमएलडी सप्लाई
उज्जैन :
शहरवासियों के लिए शुक्रवार को बड़ी राहत की खबर आई है। लंबे समय से जारी जल संकट के बीच आखिरकार नर्मदा का पानी उज्जैन पहुंच चुका है। पाइपलाइन के जरिए नर्मदा से प्रतिदिन 129 एमएलडी पानी गंभीर डैम में आएगा। इससे उज्जैन की प्यास बुझाने की चिंता फिलहाल टल गई है।
गंभीर डैम में सिर्फ 8 दिन का स्टॉक
शहर में पेयजल आपूर्ति का मुख्य स्रोत गंभीर डैम लगभग सूख चुका था। निगम के अनुसार, डैम में मात्र 8 दिन का पानी शेष रह गया था। डेढ़ महीने से अधिक समय से जारी सूखे हालातों ने शहर को गंभीर जल संकट के मुहाने पर खड़ा कर दिया था।
नर्मदा से रोज़ 129 एमएलडी पानी
पीएचई विभाग के एई वैभव भावसार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की नल-जल योजना के तहत गंभीर डैम पर इंटेक बनाया गया है। इसी से नर्मदा का पानी डैम तक पहुंचाया जा रहा है। शुक्रवार को 129 एमएलडी पानी डैम में आया और अब प्रतिदिन इतनी ही मात्रा में पानी आता रहेगा। फिलहाल इस सप्लाई से डैम भर नहीं पाएगा, लेकिन नियमित जल प्रदाय सुनिश्चित हो सकेगा।
अभी एक दिन छोड़कर सप्लाई
नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने बताया कि उज्जैन शहर को रोजाना 112 एमएलडी पानी की आवश्यकता होती है। फिलहाल नर्मदा जल से इतना प्रबंध हो जाएगा कि एक दिन छोड़कर सप्लाई जारी रखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि गऊघाट पर इंटेक से जोड़ने वाली पाइपलाइन का काम चार दिनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद सप्लाई और सुगम हो जाएगी।
शहरवासियों को मिली राहत
पानी की कमी से जूझ रहे शहरवासियों को इस खबर से बड़ी राहत मिली है। गर्मी के बीच पानी की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह निर्णय संजीवनी साबित होगा।
