धार: बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर भयानक सड़क हादसा, बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत
धार। बदनावर-उज्जैन फोरलेन पर सोमवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा बदनावर थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कार्पियो वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि एक युवक की गर्दन धड़ से अलग हो गई, जबकि दूसरे की भी मौके पर ही मौत हो गई।
मौत का मंज़र देख सहमे लोग
घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने बताया कि हादसा इतना खौफनाक था कि कुछ देर के लिए वहां सन्नाटा छा गया। लहूलुहान शवों को देखकर राहगीर और आसपास के लोग सहम गए। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए।
मृतकों की पहचान नहीं हो सकी
फिलहाल दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान के प्रयास जारी हैं।
गति बनी हादसे की वजह
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो की रफ्तार बहुत तेज थी और संभवतः चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह भयानक टक्कर हुई। बाइक सवारों को संभलने का मौका तक नहीं मिला।
पुलिस ने की केस दर्ज, ड्राइवर की तलाश जारी
बदनावर पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और स्कार्पियो चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। साथ ही हादसे के सटीक कारण जानने के लिए CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से बयान लिए जा रहे हैं।
