कार-बाइक की भिड़ंत में 6 माह के मासूम की मौत

उज्जैन। कार-बाइक के बीच रविवार-सोमवार रात हुई भिड़ंत में 6 माह के मासूम की मौत हो गई। दुर्घटना में माता-पिता घायल हुए है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर सोमवार को मासूम का पोस्टमार्टम कराया।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि रात में इंदौररोड पंथपिपलाई के बाद दुर्घटना की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची थी। घटनास्थल पर कार चालक द्वारा बाइक सवार दंपति और उनके मासूम पुत्र को टक्कर मारना सामने आया। बाइक सवार परिवार को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन 6 माह के मासूम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी मां गंभीर घायल थी। पिता अरूण केवट ने बताया कि वह दोंता जागीर टोकखुर्द का रहने वाला है। घायल उसकी पत्नी पायल और मृतक पुत्र दक्षराज है। वह अपने ससुराल इंदौर गया था, जहां से वापस लौटते वक्त पीछे से आई कार ने टक्कर मारी है। पुलिस के अनुसार मामले में मर्ग कायम करने के साथ कार चालक के खिलाफ भी प्रकरण दर्ज किया जायेगा। फिलहाल मासूम का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा गया है।
पाटपाला में वृद्धा को डंपर ने कुचला
रविवार-सोमवार रात 11 बजे मक्सीरोड पाटपाला में 70 साल की वृद्धा कमलाबाई पति हजारीलाल को डंपर ने कुचल दिया। वृद्धा की मौके पर मौत हो गई थी। चालक डंपर लेकर भाग निकला था। पंवासा थाना एएसआई सीताराम भूरिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। परिजनों ने बताया कि रात में क्षेत्र की लाइट गई हुई थी। उसी दौरान कमलाबाई घर के सामने हैंडपंप से पानी भरने चली गई। बाल्टी लेकर सड़क पार कर रही थी, तभी डंपर ने कुचल दिया। एएसआई भूरिया के अनुसार चालक डंपर लेकर भाग निकला था, लेकिन नम्बर सामने आने पर चालक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। मामले में मर्ग कायम कर वृद्धा का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम कराया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment