धार पुलिस ने फायर आर्म्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 23 देशी कट्टे बरामद — बड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार

धार पुलिस ने फायर आर्म्स फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 23 देशी कट्टे बरामद — बड़ा हथियार तस्कर गिरफ्तार

धार, मध्यप्रदेश।
जिले की गंधवानी पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार निर्माण फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। यह फर्जी फैक्ट्री धार जिले के गंधवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बारिया में चल रही थी।

प्रेस कांफ्रेंस में धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी सतपालसिंह चावला के घर से 23 देशी 12 बोर के कट्टे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा हथियार निर्माण के लिए प्रयुक्त उपकरण — जिनमें ड्रिल मशीन, ग्लाइंडर, कटर, भट्टी व लोहे के पाइपशामिल हैं — जब्त किए गए। बरामद सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹90,000 आँकी गई है।

मुखबिर की सूचना से खुला मामला

इस कार्रवाई को डीआईजी और एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया गया। पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली थी कि सतपालसिंह चावला अवैध हथियार निर्माण में लिप्त है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी अनु बेनीवाल, थाना प्रभारी प्रवीण ठाकरेऔर साइबर सेल प्रभारी प्रशांत गुंजाल की टीम ने संयुक्त दबिश देकर आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया।

आरोपी पर पहले भी दर्ज है मामला

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी सतपालसिंह पूर्व में वर्ष 2017 में खरगोन जिले में भी अवैध हथियार रखने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। आरोपी पर अब आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने यह भी कहा कि जहां एक ओर सिकलीगर समाज को मुख्यधारा से जोड़ने के प्रयास जारी हैं, वहीं दूसरी ओर इस समाज के नाम पर अवैध गतिविधियों में लिप्त लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।


🕵️‍♀️ संबंधित अधिकारी:

  • एसपी धार: श्री मनोज कुमार सिंह

  • एसडीओपी: अनु बेनीवाल

  • थाना प्रभारी: प्रवीण ठाकरे

  • साइबर सेल प्रभारी: प्रशांत गुंजाल

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment