मुंबई। फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निजी क्षणों का वीडियो लीक होने के मामले में मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के एक कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ने गुप्त रूप से धर्मेंद्र और उनके परिजनों का वीडियो आईसीयू के अंदर रिकॉर्ड किया था, जो 13 नवंबर को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो में धर्मेंद्र को अस्पताल के बेड पर बेहोश अवस्था में लेटे हुए देखा जा सकता है, जबकि उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल, अन्य परिवारजनों के साथ पास में खड़े हैं। वीडियो में सनी देओल के बेटे करण और राजवीर देओल भी दिखाई दे रहे हैं।
धर्मेंद्र की अस्पताल वीडियो लीक मामले में ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल का कर्मचारी गिरफ्तार