उज्जैन। भानेज की बाइक से औंकारेश्वर दर्शन करने गये मौसेरे भाई सोमवार शाम वापस लौट रहे थे। देवासरोड पर अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। गंभीर भाईयों को चरक अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
रतलाम के नामली स्थित कलोरीखुर्द में रहने वाला सुरेशचंद्र पिता गोरधनलाल शर्मा 50 साल ग्राम श्रवणखेड़ी में रहने वाले मौसेरे भाई सुरेश पिता मांगीलाल शर्मा 45 साल के साथ उज्जैन में रहने वाले भानेज की बाइक मांगकर औंकारेश्वर दर्शन करने गये थे। जहां से सोमवार शाम दोनों उज्जैन लौट रहे थे, नरवर थाना क्षेत्र में सांवरिया नगर के पास तेजगति से आये अज्ञात वाहन ने दोनों को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद चालक वाहन लेकर मौके से भाग निकला। बाइक सवारों को घायल देख ग्रामीणों की भीड़ लग गई। 108 एम्बुलेंस को सूचना दी गई। दोनों को चरक अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद सुरेशचंद्र पिता गोरधनलाल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। उसके पास मिले मोबाइल और दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को सूचना दी गई। उज्जैन में रहने वाले भानेज का परिवार चरक अस्पताल पहुंच गया। कुछ घंटे में नामली और श्रवणखेड़ी से दोनों के परिजन भी आ गये। अस्पताल चौकी एएसआई नारायणसिंह पाल ने बताया कि दुर्घटना में मृतक और घायल की सूचना अस्पताल के ड्युटी कम्पाउंडर से मिली थी। घायल को परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर चले गये थे। मृतक के परिजनों से चर्चा के बाद शाम को पोस्टमार्टम कराया गया। परिजन शव रतलाम नामली लेकर गये है। मर्ग डायरी नरवर थाना पुलिस को सौंपी जायेगी। पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पुत्र कुलदीप शर्मा ने बताया कि पिता खेती किसानी का काम करते थे। औंकारेश्वर से लौटकर उन्हे बाइक उज्जैन में देना थी, जिसके चलते वह उज्जैन आ रहे थे।
उन्हेल मार्ग पर शाम 4 बजे हुई दुर्घटना
सड़क दुर्घटना का दूसरा मामला सोमवार शाम भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेल मार्ग स्थित ग्राम रूईगढ़ में हुआ। बाइक सवार 60 साल के रुस्मत पिता गेंदा पटेल निवासी कालियादेह महल को चार पहिया वाहन ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही वृद्ध रुस्तम पटेल की मौत हो गई। उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर पहचान कर भैरवगढ़ थाना पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। शाम को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने चर्चा में बताया कि रुस्तम पटेल खेती किसानी के साथ दूध का व्यवसाय करते थे। उन्हेल में उनकी जमीन है, सुबह बाइक से उन्हेल गये थे, जहां से वापस लौट रहे थे। परिजनों का कहना था दुर्घटनास्थल पर उनकी बाइक को टक्कर मारने वाले वाहन की टूटकर गिरी नम्बर प्लेट मिली है। जिस पर एमपी 09 सीजे 4077 नम्बर अंकित है। नम्बर प्लेट पुलिस को सौंपी गई है। पुलिस के अनुसार चालक वाहन लेकर भाग निकला था। नम्बर प्लेट से वाहन मालिक का पता लगाने के प्रयास किये जा रहे है।
देवासरोड पर हुआ हादास, एक की मौत दूसरा गंभीर औंकारेश्वर से लौट रहे मौसेरे भाईयों को वाहन ने कुचला
