दूल्हे की मां को दुल्हन के पिता से हुआ प्यार: शादी से पहले ही दोनों हुए फरार, बोले – साथ रहेंगे
उज्जैन के बड़नगर से अनोखा मामला, पुलिस ने पकड़ा तो महिला ने घर लौटने से किया इंकार
उज्जैन | 30 अक्टूबर 2025
उज्जैन जिले के बड़नगर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। यहां शादी की तैयारियों के बीच दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता को एक-दूसरे से प्यार हो गया। दोनों ने समाज और परिवार की परवाह किए बिना घर छोड़ दिया और साथ रहने का फैसला कर लिया।
शादी की तैयारी के बीच शुरू हुआ रिश्ता
जानकारी के मुताबिक, ऊंटवासा गांव की रहने वाली 45 वर्षीय महिला के बेटे की शादी चिकली गांव के 50 वर्षीय किसान की बेटी से तय हुई थी। दोनों परिवारों के बीच सगाई हो चुकी थी और शादी की तारीख भी तय थी।
इसी दौरान बातचीत और मुलाकातों के दौरान दूल्हे की मां और दुल्हन के पिता के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं और मामला प्रेम प्रसंग में बदल गया।
आठ दिन पहले घर से गायब हुई महिला
करीब आठ दिन पहले महिला अचानक अपने घर से लापता हो गई। परिजनों ने हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार उसके बेटे ने बड़नगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने जांच शुरू की और गुरुवार को दोनों को बरामद कर थाने लाया गया।
थाने में किया प्यार का इजहार
पुलिस पूछताछ में महिला ने घर जाने से साफ इंकार कर दिया। उसने बताया कि वह अब अपने प्रेमी — यानी दुल्हन के पिता — के साथ ही रहना चाहती है।
दोनों ने पुलिस के सामने कहा कि वे अपनी मर्जी से घर छोड़कर गए थे और अब साथ रहना चाहते हैं।
पुलिस ने कहा — बालिग हैं, कानूनी कार्रवाई नहीं
बड़नगर पुलिस ने बताया कि दोनों व्यक्ति बालिग हैं, और यह व्यक्तिगत संबंधों से जुड़ा मामला है, इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई।
घटना के सामने आने के बाद बड़नगर और आसपास के क्षेत्रों में यह मामला चर्चा का विषय बन गया है।
गांव में बनी चर्चा का केंद्र
गांव और रिश्तेदारों में यह घटना तेजी से फैल गई है। लोग इस अनोखे और अप्रत्याशित रिश्ते को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
कुछ लोग इसे सामाजिक परंपराओं से टकराने वाला कदम बता रहे हैं, तो कुछ इसे व्यक्तिगत स्वतंत्रता का उदाहरण मान रहे हैं।
