दिल्ली के भक्त ने बाबा महाकाल को अर्पित किए आभूषण
चांदी का मुकुट, नाग कुंडल और सूर्यकिरण भेंट; मंदिर समिति ने किया सम्मान
उज्जैन | 18 घंटे पहले
उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में नई दिल्ली से आए भक्त अजय ने भगवान महाकाल को विशेष चांदी के आभूषण अर्पित किए। यह भेंट जय श्री महाकाल ग्रुप के माध्यम से और मंदिर के पुजारी दिनेश गुरु की प्रेरणा से दी गई।
कुल वजन 2998 ग्राम से अधिक
अर्पित किए गए आभूषणों में –
-
एक चांदी का मुकुट
-
एक सूर्यकिरण
-
दो नाग कुंडल
शामिल हैं। इन सभी का कुल वजन 2998.200 ग्राम है।
मंदिर समिति ने किया सम्मान
मंदिर के कोठार प्रभारी मनीष पांचाल ने इस दान की जानकारी साझा की। वहीं मंदिर प्रबंध समिति के उप प्रशासक एसएन सोनी ने दानदाता अजय को भगवान महाकाल का प्रसाद और दुपट्टा भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्हें दान की रसीद भी प्रदान की गई।
भक्त की इस श्रद्धा और आस्था से मंदिर परिसर में धार्मिक उत्साह का वातावरण देखने को मिला।
