उज्जैन। बदनावर का रहने वाला नंदराम बुधवार को पत्नी पुष्पा के साथ इंदौररोड स्थित रामपाल आश्रम आया था। शाम को बाइक से दोनों वापास अपने घर लौटने के लिये निकले। इंगोरिया के समीप अचानक बाइक के सामने कुत्ता आ गया। संतुलन बिगड़ने पर दोनों गिरकर गंभीर घायल हो गये। लोगों की मदद से उन्हे चरक अस्पताल लाया गया। पुष्पा के सिर और हाथ-पैर में गंभीर चोंट होने पर बेहोशी की हालत में थी। डॉक्टरों ने उपचार के लिये भर्ती किया। पति नंदराम का चेहरा, हाथ लहूलुहान था। उसे भी भर्ती किया जा रहा था लेकिन उसने पत्नी का उपचार कराने के लिये भर्ती होने से इंकार कर दिया, उसका प्राथमिक उपचार किया गया है।
खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम रूनखेड़ा में तालाब की पाल किनारे कुछ लोगों द्वारा बुधवार दोपहर को ताशपत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआं खेला जा रहा था। खबर मिलने पर थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया, प्रधान आरक्षक सोम सिंह, आरक्षक प्रदीप बोरासी, संजय राणावत, मनीष विश्वकर्मा शासकीय वाहन चालक गुलाब सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी की। पाल किनारे से पांच लोगों को हिरासत में लिया गया और 52 ताश पत्ती के साथ 7 हजार के लगभग नगद राशि बरामद की गई। जुआं खेलने वालों से पूछताछ करने पर उनके नाम सोहन पिता मदनलाल परमार, भरतलाल पिता प्रहलाद ढोली निवासी ग्राम धमोतर, चौकी बागरोद, थाना नामली रतलाम, चंदपालसिंह पिता हेमतसिंह गोहिल, कमलसिंह पिता भगवानसिंह गोहिल और युवराजसिंह पिता बलवीरसिंह चौहान निवासी ग्राम रूनखेड़ा थाना खाचरोद होना सामने आये। थाना प्रभारी नलवाया ने बताया कि पांचों के खिलाफ जुआ एक्ट अधिनियम की धारा 13 में प्रकरण दर्ज कर नोटिस तामिल कराकर रिहा किया गया है, प्रकरण जल्द न्यायालय में प्रस्तुत किया जायेगा। जहां जुआ खेलने वालों की पेशी होगी।
तालाब की पाल किनारे बैठ खेल रहे थे जुआं,बाइक के सामने आया कुत्ता, दंपत्ति गंभीर घायल
