उज्जैन। मक्सीरोड पर चल रहे गरोठ ब्रिज निर्माण कार्य में लगे मजदूर की गुरूवार रात करंट लगने से मौत हो गई। शुक्रवार सुबह चिमनगंज पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान सामने आया कि मृतक सतीश पिता देवनाथ 30 वर्ष झारखंड के रहने वाला था और कुछ दिनों पहले ही परिवार के साथ ब्रिज निर्माण की मजदूरी के लिये आया था। उसने निर्माणस्थल के पास ही रहने के लिये टापरी बनाई थी। शाम को तेज हवा चलने पर बिजली तार टूट कर गिर गया था, जिससे करंट लगने पर सतीश की मौत हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और जांच की बात कहीं।
मक्सीरोड पंवासा थाना क्षेत्र के शंकरपुर में रहने वाला जितेन्द्र पिता जगदीश ड्रायवरी करता है। सोमवार रात को वह बाहर से पिकअप लेकर लौटा था। उसे मंगलवार सुबह धार माल भरने के लिये रवाना होना था। उसने रात में पिकअप घर के बाहर खड़ी की। सुबह नींद से जागा तो पिकअप दिखाई नहीं दी। आसपास तलाश करने पर नहीं मिली तो पंवासा थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखने की बात कहीं। 2 दिनों तक कैमरों के फुटेज देखने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस ने मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को पिकअप को लेकर जाने का रूट पता चला है। जिसके आधार पर बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
