ट्रम्प पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल से आज लंच पर मुलाकात करेंगे

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प बुधवार यानी आज लंच पर पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर से मुलाकात करेंगे। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अमेरिका की पांच दिनों की यात्रा पर हैं। इस दौरान उन्हें वॉशिंगटन में भयंकर विरोध का सामना करना पड़ा। पाकिस्तानी नागरिकों ने मुनीर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्हें तानाशाह और कातिल बताया। वायरल वीडियो में लोग कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- आसिम मुनीर कायर है, उन्हें शर्म आनी चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानियों के कातिल और इस्लामाबाद के कातिल जैसे नारे लगाए। दूसरी ओर, राष्ट्रपति ट्रम्प पश्चिम एशिया में चल रहे संकट से जूझ रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment