झांसी। झांसी में सड़क हादसे में बीएसएफ जवान समेत 2 की मौत हो गई। जबकि एक युवक की हालत गंभीर है। बीएसएफ जवान की सगाई हो चुकी थी, 2 महीने बाद शादी थी। इसकी तैयारियों को लेकर वह छुट्टी पर आया था।गुरुवार शाम जवान बाइक से खेत से घर लौट रहा था। तभी सामने से आ रही बाइक ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में जवान समेत 3 लोग गंभीर घायल हो गए। उसी समय वहां से गुजर रहे भाजपा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने उन्हें गुरसराय सीएचसी पहुंचाया। वहां से उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार दोपहर जवान और एक युवक ने दम तोड़ दिया। हादसा गुरसराय थाना क्षेत्र के बंका पहाड़ी गांव के पास हुआ है।
झांसी में सगाई के बाद बीएसएफ जवान की मौत