इंदौर। इंदौर में एक महिला ने सोमवार को अपने पति और उसके दोस्त के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि जुएं में हारने के बाद पति ने अपने दोस्त के साथ जबरन सबंध बनवाए। हालांकि, पुलिस ने इस बात से इनकार किया है। महिला सोमवार को परिजनों के साथ इंदौर अपने वकील के पास पहुंची थी। जिसके बाद उसे महिला थाने भेज दिया गया। वहां पीड़िता ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक- पीड़िता राजस्थान की रहने वाली है। उसकी शादी धार में एक युवक से हुई है। वह धार में अपने पति के साथ रहती है। उसका पति जुआं खेलने का आदी है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों जब वह अपने दोस्तों के साथ जुआं खेल रहा था। जिसमें वह उसके दोस्त अभिमन्यु से हार गया। इसके बाद उसने पत्नी को संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया। दोस्त ने महिला का शोषण किया। इसके बाद से लगातार हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला थाने में की है। पुलिस ने पूरे ही मामले में पीड़िता के पति और दोस्त पर प्रकरण दर्ज किया है।
जुआं हारने के बाद पति ने दोस्त से कराया रेप
