जीतू पटवारी का केंद्र सरकार पर हमला
➡️ बोले: “आईटी रिफंड की तरह जीएसटी रिफंड करे सरकार”
📌 मप्र कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा-
-
जिन उपभोक्ताओं ने 28% GST चुकाया है, उन्हें दर घटने के बाद अतिरिक्त राशि वापस मिलनी चाहिए।
-
मोदी सरकार ने GST से 55 लाख करोड़ जुटाकर गरीबों-मध्यम वर्ग की जेब पर डाका डाला।
-
बड़े उद्योगपतियों को लाभ, आम जनता को नुकसान हुआ।
-
राहुल गांधी का विजन सही साबित हुआ, अब GST को सरल और एक स्लैब में लाना होगा।
-
पटवारी की मांग: मोदी जनता से माफी मांगें।
