छात्र-छात्राओं की सुरक्षा लेकर पुलिस की निर्णायक पहल -स्कूली वाहनों में करना होगा गाइडलाइन का पालन

उज्जैन। नवीन शिक्षा सत्र की शुरूआत होने पर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गुरूवार को पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में कंट्रोलरूम पर समन्वय बैठक आयोजित की गई। जिसमें उच्च न्यायालय और शासन द्वारा निर्धारित स्कूल वाहनों में गाइडलाइन और दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित समन्वय बैठक में एएसपी नितेश भार्गव के साथ जिला शिक्षा अधिकारी, परिवहन अधिकारी के साथ जिे के प्रमुख विद्यालयों के संचालक और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में उच्च न्यायालय एवं शासन द्वारा निर्धारित स्कूल वाहन गाइडलाइन की विस्तार से जानकारी दी गई तथा सभी स्कूलों को दिशा-निदेर्शो का सख्ती से पालन करने के लिये निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी स्कूली वाहनों में सुरक्षा मानक जैसे स्पीड गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, जीपीएस ट्रैकर, फर्स्ट-एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, पैनिक बटन, दरवाजों पर आटोमैटिक लॉक, खिड़कियों पर हॉरिजॉन्टल ग्रिल जैसे सुरक्षा उपकरण अनिवार्य किए गए हैं। हर बस और वाहन में मेल, फीमेल अटेंडेंट की नियुक्ति सुनिश्चित की जाये, ताकि बच्चों की निगरानी और सुरक्षा बेहतर हो सके। जो वाहन निर्धारित सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरते उन्हें तत्काल परिवहन से हटा दिया जाये। यदि विद्यालय बाहरी परिवहन सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं तो उसकी पूर्ण जानकारी स्कूल प्रशासन के पास अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।
स्कूल परिसर में यातायात प्रबंधन
बैठक के दौरान स्कूलों के प्रवेश और निर्गमन के लिए अलग-अलग गेट की व्यवस्था के साथ, स्कूल के सामने गति अवरोधक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। नाबालिग छात्रों को दोपहिया वाहनों का उपयोग से स्पष्ट रूप से मना किया गया है। पुलिस द्वारा स्कूली वाहन चालकों, परिचालकों और ट्रांसपोर्ट प्रबंधकों के लिए शीघ्र ही व्यावहारिक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें उन्हें ट्रैफिक सेंस, सुरक्षित पार्किंग, बस प्रबंधन आदि की जानकारी दी जाएगी। सभी विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि सभी सुरक्षा मानकों का पालन करें और उसकी रिपोर्ट संबंधित विभाग को प्रस्तुत करें। पुलिस का उद्देश्य केवल कानून व्यवस्था बनाए रखना नहीं, बल्कि बच्चों की सुरक्षित शिक्षा यात्रा को भी पूर्ण सहयोग देना है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment