उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम बांदका में रहने वाला कक्षा 8 वीं का छात्र 1 अगस्त को घर से जाति प्रामण पत्र बनवाने का कहकर निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने तलाश करने के बाद पानबिहार चौकी पर लापता होने की शिकायत की। मामला नाबालिग छात्र से जुड़ा होने पर पुलिस ने अपहरण की धारा में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू। छात्र की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई, कॉल करने पर रिसिव नहीं हो रहा था। लोकेशन बिलासपुर की होने पर पानबिहार चौकी पुलिस ने बिलासपुर जीआरपी से संपर्क किया। जहां छात्र को लोकेशन के आधार पर रेलवे स्टेशन से तलाश लिया गया। बिलासपुर जीआरपी से सूचना मिलने पर पानबिहार चौकी की पुलिस टीम पहुंची और छात्र को घट्टिया थाने लेकर आई। पूछताछ में छात्र ने बताया कि कुछ समय उसकी ंइंस्टाग्राम पर युवक से दोस्ती हुई थी। जो बिलासपुर के आगे रहता है। उसी से मिलने के लिये वह ट्रेन से बिलासपुर तक पहुंचा था। चौकी प्रभारी जयंत डामोर ने बताया कि छात्र को समझाईश के बाद परिजनों के सुपुर्द किया गया है। उसे तलाशने में बिलासपुर जीआरपी के साथ पानबिहार चौकी के प्रधान आरक्षक तैयब खान और आरक्षक पवन शर्मा का सहयोग रहा।
सिहारो में प्रदीप मिश्रा की कथा में शामिल होने के बाद गुरूवार को बिहार के लखीसराय से पार्वतीदेवी पति इंद्रदेवसिंह 74 साल अपनी 2 महिला साथियों के साथ महाकाल दर्शन करने आई थी। दोपहर में भीड़ के बीच पार्वतीदेवी अपनी दोनों महिला साथियों से बिछड़ गई। मंदिर के आसपास बहदवास भटकने के दौरान कुछ लोगों ने उन्हे महाकाल थाना पहुंचा। जहां एएसआई चंद्रभानसिंह ने वृद्ध पार्वतीदेवी से जानकारी प्राप्त की और नाश्ता कराया। उसके बाद अपनी बाईक पर बैठाकर उनकी महिला साथियों की तलाश में निकले। पार्वतीदेवी के पास प्रसाद की डलिया थी। जो मंदिर के समीप एक दुकान से खरीदी गई थी, डलिया पर अंकित पते के आधार पर एएसआई वृद्धा को लेकर वहां पहुंचे। जहां दुकानदार ने बताया कि अम्मा की 2 महिला साथी भी उनकी तलाश कर रही थी। नहीं मिलने पर दोनों रेलवे स्टेशन जाने की बात कहकर गई है। एएसआई ने बिहार जाने वाली ट्रेन का पता लगाया तो सामने आया कि रात 9 बजे है। वह तत्काल पार्वतीदेवी को लेकर रेलवे स्टेशन पहुंच गये। ट्रेन रवाना होने में समय था, उन्होने वृद्धा की महिला साथियों को तलाश शुरू करना किया। रेलवे प्लेटफार्म और ट्रेनों में काफी देर तक तलाश करने पर रात 8 बजे उन्हे खोज निकाला। पार्वतीदेवी को उनके सुपुर्द किया गया। महिला साथियों ने बिछड़ी पार्वतीदेवी के सकुशल मिलने पर पुलिस का धन्यवाद किया। एएसआई ने बताया कि ट्रेन रात 9 बजे रवाना होगी, जिसमें पार्वतीदेवी को बैठाया गया है।
छह घंटे की तलाश के बाद मिले वृद्धा के साथी,इंस्टाग्राम दोस्त से मिलने बिलासपुर तक पहुंचा था छात्र
