उज्जैन। टूर एंड ट्रेवल्स के साथ चिकन शॉप संचालित करने वाले परिवार के मकान में रविवार-सोमवार रात चोरों ने धावा बोला और सोने-चांदी के आभूषणों के साथ हजारों की नगद राशि चोरी कर ली। सुबह वारदात का पता चलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंच गई थी।
गदापुलिया क्षेत्र में रहने वाला नईम पिता नासिर हुसैन घर के समीप ही चिकन शॉप संचालित करता है। वहीं छोटा भाई टूर एंड ट्रेवल्स का काम संभालता है। रात 11 बजे नईम दुकान बंद कर घर पहुंचा था, वही भाई सवारी आने पर छोड़ने गया था। इस दौरान मेन गेट खुला हुआ था। तड़के 5 बजे के लगभग परिवार जागा तो एक कमरे का दरवाजा खुला दिखाई दिया। अंदर देखने पर सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली थी। जिसमें रखे 70 हजार रूपये नगद और 2 लाख के आभूषण गायब थे। चोरी होने सामने आते ही परिवार के सभी लोग एकत्रित हो गये। मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने किसी भी सामान का हाथ नहीं लगाने और जांच के लिये फिगंर प्रिंट के साथ खोजी डॉग को लाने की बात कहीं। 11 बजे के लगभग एएसआई उद्यमसिंह राठौर मौके पर पहुंचे और विवेचना शुरू की। परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर वारदात के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान सामने आया कि परिवार के सभी सदस्य पास वाले कमरे में सोए हुए थे। एएसआई ने आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे होने का पता लगाया गया। मामले में नईम की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस देख लोगों की लगी भीड़
नईम हुसैन के यहां हुई चोरी का पता आसपास के लोगों को उस वक्त चला जब पुलिस के साथ खोजी डॉग पहुंचा। पहले तो लोगों को लगा कि कोई घटना हुई है और पुलिस किसी को पकड़ने आई है। लेकिन जैसे ही चोरी की जानकारी सामने आई तो लोगों की भीड़ जाम हो गई।
प्रेमनगर तक दौड़ा खोजी डॉग
जांच के दौरान खोजी डॉग को वारदात स्थल का मुआयना कराया। घर के आसपास घूमने के बाद डॉग बाहर निकाला और पीछे के रास्ते पर आधा किलोमीटर दूर प्रेमनगर पहुंचकर रूक गया। जहां से रेलवे पटरियों के किनारे पर पारदी समाज के परिवारों के घर बने है।
