ग्वालियर में अमित शाह बोले सीएम मोहन की कार्यशैली शिवराज से ज्यादा ऊर्जावान

ब्रह्मास्त्र ग्वालियर

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहे। शाह ने ग्वालियर में अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट और रीवा में कृषक सम्मेलन में शिरकत की।
शाह और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर के मेला ग्राउंड में राज्यस्तरीय अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट: निवेश से रोजगार, ग्वालियर व्यापार मेला और अटल म्यूजियम का उद्घाटन किया। 2 लाख करोड़ रुपए की 1655 औद्योगिक इकाइयों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया। इस दौरान शाह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव की कार्यशैली को पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से ज्यादा ऊजार्वान बताया। शाह बोले- दिग्विजय सिंह के शासन में मध्य प्रदेश बीमारू राज्य बनकर रह गया था। शिवराज ने प्रदेश से बीमारू का टैग हटाया और अब मोहन यादव, शिवराज से ज्यादा ऊर्जा के साथ इसको आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment