उज्जैन। ग्वालियर का रहने वाला नवीन अपनी महिला दोस्त तानिया के साथ धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आया था। बुधवार को दोनों ने महाकाल मंदिर के समीप भांग का सेवन कर लिया। कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी, दोनों बेसुध हालत में हो गये। हालत बिगड़ती देख महाकाल मंदिर की एम्बुलेंस उपचार के लिये चरक अस्पताल लेकर पहुंची। जहां डॉक्टरों ने दोनों को भर्ती किया है। सावन-भादौ माह में बाहर से आने वाले श्रद्धालु भांग का सेवन बाबा महाकाल का प्रसाद समझकर कर लेते है। उन्हे भांग के नशे का अंदेशा नहीं होता है। पूरे सावन माह में कई मामले इस तरह के सामने आ चुके है। जिसमें अधिकांश श्रद्धालु बाहर से आने वाले शामिल रहे। वैसे कुछ घंटे उपचार के बाद नशा उतरने पर वह खुद अस्पताल से लापता हो जाते है।
ग्वालियर के युवक-युवती पर चढ़ा भांग का नशा
