गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग
सुबह 5:30 बजे बाइक सवार बदमाशों ने बरसाईं 24 गोलियां, CCTV में कैद हुए हमलावर
हरियाणा के गुरुग्राम स्थित वजीराबाद गांव में मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर रविवार सुबह फायरिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। करीब सुबह 5:30 बजे बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर के बाहर 24 राउंड फायरिंग की और मौके से फरार हो गए।
उस समय घर पर कौन था?
फायरिंग के वक्त एल्विश यादव घर पर मौजूद नहीं थे। उनकी मां सुषमा यादव और एक केयरटेकर घर में थे। गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई और केयरटेकर घर के अंदर भाग गया।
पिता का बयान
एल्विश यादव के पिता मास्टर राम अवतार ने बताया कि बदमाश ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर भाग गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की कार्रवाई
-
सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
-
घर की दीवारों पर गोलियों के निशान मिले।
-
बदमाश घर पर लगे CCTV कैमरों में कैद हो गए हैं।
-
DVR जब्त कर लिया गया है और पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
-
पुलिस का कहना है कि किसी गैंग के शामिल होने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
विवादों से पुराना नाता
एल्विश यादव का नाम पहले भी विवादों में रहा है। हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उनकी उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर से नशा कराने के मामले में दर्ज चार्जशीट और समन आदेश को चुनौती दी थी। अब उन्हें इस मुकदमे का सामना करना होगा।
👉 एल्विश यादव की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और वह बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद सुर्खियों में आए थे। ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना ने उनके परिवार और फैन्स को चिंता में डाल दिया है।
