खेसारी लाल यादव का 200 लीटर दूध से अभिषेक, छपरा में समर्थकों ने सिक्कों से तौला

ब्रह्मास्त्र छपरा

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान छपरा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव का अनोखा स्वागत किया गया। समर्थकों ने गैलेक्सी पैलेस में उन्हें 200 लीटर दूध से नहलाया। इस आयोजन में हजारों लोग खेसारी लाल की एक झलक पाने के लिए उमड़े थे। सुबह से ही समर्थक कार्यक्रम स्थल पर जुटने लगे थे। खेसारी लाल यादव के मंच पर पहुंचते ही, समर्थकों ने कलशों में लाया गया दूध उन पर उढ़ेलना शुरू कर दिया। ढोल-नगाड़ों और फूलों की वर्षा के बीच खेसारी लाल यादव जिंदाबाद और राजद विजय हो के नारे गूंज उठे। अभिषेक के बाद, समर्थकों ने खेसारी लाल यादव को 1, 2, 5 और 10 के सिक्कों से तौला।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment