क्लास में हुआ झगड़ा, घर लौटने पर मारे चाकू

उज्जैन। कक्षा 10 वीं में अध्ययन करने वाले 2 छात्रों के बीच क्लास में झगड़ा हो गया। शाम को एक छात्र ट्युशन से लौट रहा था, उसी दौरान झगड़ा करने वाले ने घर के समीप चाकू मार दिये। पुलिस ने मामला दर्ज किया है। घायल और चाकू मारने वाला दोनों नाबालिग है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुरा में रहने वाला आदित्य पिता दुर्गेश माली 17 साल विनय बाल विद्यालय में कक्षा 10 का अध्ययन कर रहा है। उसका क्लास में पढ़ने वाले हमउम्र छात्र से झगड़ा हो गया था। उस वक्त तो मामला शांत हो गया। दोनों घर लौट आये थे, मंगलवार शाम आदित्य ट्युशन से घर लौट रहा था, उसी दौरान झगड़ा करने वाले ने रास्ते में रोक चाकू से हमला कर दिया। जांघ और पैर पर चाकू लगने पर आदित्य घायल हो गया। परिजनों को घटना का पता चला तो मां परिजनों के साथ आदित्य को उपचार के लिये चरक अस्पताल लेकर पहुंची। स्टॉफ मेल नर्स की ओर से चाकूबाजी की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। प्रधान आरक्षक मंगल टेगौर घायल छात्र के बयान दर्ज करने पहुंचे और परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज किया। प्रधान आरक्षक के अनुसार चाकू मारने वाला नाबालिग है, जिससे हिरासत में लेकर चाकू बरामद करने की कार्रवाई की जायेगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment