किसानों का हल्ला बोल: सैटेलाइट सर्वे पर सवाल, प्याज फेंककर किया कलेक्टोरेट का घेराव

किसानों का हल्ला बोल: सैटेलाइट सर्वे पर सवाल, प्याज फेंककर किया कलेक्टोरेट का घेराव

उज्जैन | प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सैटेलाइट सर्वे के आधार पर जारी किए गए क्लेम से नाराज़ किसानों ने मंगलवार को कलेक्टोरेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्य द्वार पर प्याज फेंके, सैटेलाइट सर्वे का पुतला जलाया और एक घंटे तक गेट पर बैठकर हंगामा किया।

बीमा क्लेम पर भड़के किसान

पिछले साल खरीफ सीजन में सोयाबीन की फसल को सूखा, बारिश और ओलावृष्टि से 50% से 80% तक नुकसान हुआ था। सरकारी क्रॉप कटिंग सर्वे में भी नुकसान की पुष्टि हुई, लेकिन एक साल बाद बीमा कंपनी ने किसानों के खातों में मात्र 100 से 600 रुपये तक की राशि जमा की।

ग्राम पिपलिया हामा के किसान जितेंद्रसिंह चौहान के पास 5 बीघा जमीन है। उन्होंने 45-50 हजार रुपये खर्च कर सोयाबीन की खेती की और 950 रुपये प्रीमियम चुकाया, लेकिन 80% फसल नुकसान के बावजूद उन्हें सिर्फ 628 रुपये का क्लेम मिला।

सैटेलाइट सर्वे को बताया गलत

किसान संघ के जिलाध्यक्ष बहादुरसिंह आंजना ने कहा कि सैटेलाइट सर्वे की रिपोर्ट पूरी तरह से गलत और बनावटी है।
जिला कोषाध्यक्ष राजेशसिंह सोलंकी और तहसील उपाध्यक्ष मानसिंह चौधरी का कहना है कि जमीन पर होने वाला क्रॉप कटिंग सर्वे ही सही आंकड़े देता है, जबकि सैटेलाइट रिपोर्ट वास्तविकता से मेल नहीं खाती।

ज्ञापन सौंपकर दी चेतावनी

किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एडीएम को सौंपा और चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समाधान नहीं निकला, तो आंदोलन और तेज़ किया जाएगा। एडीएम ने किसानों की मांग सरकार तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment