कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के परिवार से मिलने पहुंचीं नूरी खान, न्यायिक जांच की मांग
इंदौर
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यवाहक अध्यक्ष नूरी खान गुरुवार को कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी के बड़वाली चौकी स्थित घर पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कादरी के परिजनों से मुलाकात की और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। नूरी खान ने इस कार्रवाई को पूरी तरह गलत ठहराते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है।
करीब आधे घंटे तक परिवार से बातचीत करने के बाद नूरी खान बाणगंगा थाने भी पहुंचीं, जहां उन्होंने अनवर कादरी की बेटी आयशा से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पुलिस ने आयशा को भी आरोपी बनाया है, वह निंदनीय और दुर्भावनापूर्ण है।
“झूठे प्रकरण में फंसाया गया” – परिवार का आरोप
परिजनों का कहना है कि पुलिस ने अनवर कादरी को एक झूठे मामले में फंसाया है और बेटी आयशा को जबरन आरोपी बनाया गया है ताकि अनवर पर दबाव बनाया जा सके। आयशा पेशे से वकील हैं और सिविल जज की तैयारी कर रही हैं।
सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल
नूरी खान ने कहा कि आयशा के खिलाफ फर्जी सिम का मामला बनाना प्रदेश सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े करता है। उन्होंने दोहराया कि पूरे मामले की न्यायिक जांच होना आवश्यक है ताकि सच्चाई सामने आ सके और परिवार को न्याय मिल सके।
मुलाकात के बाद नूरी खान उज्जैन के लिए रवाना हो गईं।
