एएसआई ने कार से कई बाइक सवारों को रौंदा, नीमच में टीचर की मौत

पत्नी और दो बच्चों समेत चार घायल, गाड़ी में शराब मिली

ब्रह्मास्त्र नीमच

नीमच जावद रोड पर शुक्रवार रात एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) मनोज यादव की कार ने कई बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में ज्ञानोदय आईटीआई कॉलेज के शिक्षक दशरथ पिता शंभूसिंह 42 (निवासी जावद) की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं उनकी पत्नी ललिता बाई (35), उनका 10 वर्षीय बेटा हर्षित और 6 वर्षीय बेटी जया गंभीर रूप से घायल हो गए। अठाना निवासी भोपाल पिता नारायण सिंह (44) भी इस हादसे में घायल हुए हैं। टीचर अपने परिवार के साथ सब्जी लेकर लौट रहे थे।

घटना नीमच के भरभड़िया गांव की घाटी के पास रात करीब 8 बजे हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एएसआई मनोज यादव अपनी क्षतिग्रस्त कार के पास नशे की हालत में थे और ठीक से खड़े नहीं हो पा रहे थे। उनकी कार से शराब की गंध आ रही थी।

जिसमें से शराब की एक बोतल और एक खाली गिलास बरामद हुआ। हादसे में घायल हुए बाइक सवारों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। एएसआई मनोज यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नीमच एसपी ने यादव को निलंबित कर दिया है। उसके खिलाफ नामजद केस भी दर्ज की।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment