उज्जैन। शुक्रवार को पूर्वान्ह में शहर में श्रावण मास की शुरूआत के साथ ही समर्पण कावड यात्रा निकाली गई । महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी के सानिध्य में इस यात्रा का आयोजन किया गया था। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव समर्पण कांवड यात्रा में सम्मिलित हुए। उन्होंने कावड़ का पूजन कर स्वामी जी के साथ कांवड उठाई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रदेश में सभी कांवड यात्रियों की सुरक्षा के लिए अनुकूल व्यवस्था की जा रही है । उनके भोजन और रुकने की व्यवस्था के इंतजाम भी व्यापक स्तर पर करने के निर्देश जारी किए गए हैं। समर्पण कांवड यात्रा का आयोजन हर वर्ष अग्नि आखाड़ा के महामंडलेश्वर सन्त उत्तम स्वामी के आशीर्वाद से आयोजित होती है। शाम को मुख्यमंत्री फिर से उज्जैन आए और यहां उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा 68 करोड रूपए की लागत से निर्मित नानाखेडा पर 07 मंजिला वाणिज्यिक काम्पलेक्स का एवं रू. 48 करोड की लागत से क्षिप्रा विहार वाणिज्यिक सह आवासीय परिसर का लोकार्पण किया। सामाजिक समरसता के प्रतीक निषादराज के सम्मान में उज्जैन में महासम्मेलन में शामिल हुए।
