उज्जैन स्टेशन पर यात्रियों को मिली नई राहत मुख्य गेट पर शामियाना और लाउड स्पीकर लगाए गए, प्लेटफॉर्म पर भीड़ हुई कम

उज्जैन स्टेशन पर यात्रियों को मिली नई राहत

मुख्य गेट पर शामियाना और लाउड स्पीकर लगाए गए, प्लेटफॉर्म पर भीड़ हुई कम

📍 उज्जैन 

श्रावण मास में महाकालेश्वर दर्शन के लिए देशभर से उज्जैन पहुंच रहे श्रद्धालुओं और यात्रियों को अब रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने स्टेशन के मुख्य गेट के बाहर लोहे की चादर और शामियाना लगवाया है, जिससे बारिश और धूप से बचने के लिए यात्री अब खुले में भटकने की बजाय सुरक्षित स्थान पर रुक सकें।

क्या है नई व्यवस्था?

  • स्टेशन गेट पर लगाया गया विशाल शामियाना – जहां सैकड़ों यात्री बैठकर अपनी ट्रेन का इंतजार कर सकते हैं।

  • लाउडस्पीकर सिस्टम – जिससे यात्रियों को ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान की रीयल टाइम जानकारी मिल रही है।

  • भीड़ नियंत्रण – पहले जो भीड़ प्लेटफार्म पर हुआ करती थी, अब वह काफी हद तक कम हो गई है। यात्रियों को बैठने के लिए भी बेहतर जगह मिल रही है।

यात्रियों की राय

दर्शन के बाद लौटने वाले श्रद्धालुओं ने बताया कि यह नई व्यवस्था विशेष रूप से बुजुर्गों और महिलाओं के लिए राहतदायक है। साथ ही, प्लेटफॉर्म पर अब जगह मिलने लगी है जिससे आवाजाही भी सुगम हो गई है।

श्रावण में ट्रैफिक का दबाव

श्रावण मास के चलते महाकालेश्वर मंदिर में भारी भीड़ उमड़ रही है। रेलवे स्टेशन पर भी इसी वजह से ट्रेनों की प्रतीक्षा करने वाले यात्रियों की संख्या हजारों में पहुंच रही है। प्रशासन ने इसी को देखते हुए यह अस्थायी लेकिन असरदार व्यवस्था शुरू की है।

आगे की योजना?

रेलवे सूत्रों के अनुसार, भविष्य में इन सुविधाओं को स्थायी रूप देने और यात्रियों के लिए डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, पीने के पानी और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं भी जोड़ने की योजना पर काम चल रहा है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment