उज्जैन शहर में विकास की रफ्तार तेज
निजातपुरा क्षेत्र में मस्जिद से लगी 11 दुकानें हटाईं, प्रथम चरण में 570 मीटर सड़क चौड़ीकरण शुरू
📍 स्थान: उज्जैन – निजातपुरा
🚧 कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक चौड़ीकरण अभियान
उज्जैन शहर के प्रमुख मार्गों को चौड़ा करने के अभियान के तहत कोयला फाटक से गोपाल मंदिर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य तेज़ी से प्रगति पर है। पहले चरण में 570 मीटर के मार्ग को विस्तारित किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत बुधवार को निजातपुरा क्षेत्र में मस्जिद से लगी 11 दुकानों को हटाया गया।
🤝 मस्जिद समिति की सहमति से शांतिपूर्ण कार्रवाई
नगर निगम के भवन अधिकारी राजेश वास्कले, सहायक यंत्री डीएस परिहार, उपयंत्री नरेश जैन और निगम के अन्य अमले ने मस्जिद समिति की सहमति से यह कार्रवाई शांतिपूर्वक संपन्न की।
इससे पूर्व व्यापारियों को नोटिस और समय दिया गया था ताकि वे अपनी सामग्री व्यवस्थित रूप से निकाल सकें।
📍 प्रथम चरण में 570 मीटर चौड़ीकरण
भवन अधिकारी वास्कले ने जानकारी दी कि इस परियोजना का उद्देश्य शहर के भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में यातायात सुगम बनाना है।
पहले चरण में कोयला फाटक से मेट्रो टॉकिज गली तक सड़क का चौड़ीकरण किया जा रहा है।
इसी हिस्से में नाली निर्माण कार्य भी प्रारंभ हो चुका है, जो जल निकासी व्यवस्था को सुधारने की दिशा में अहम कदम है।
🧱 व्यवस्थित विकास की पहल
निजातपुरा क्षेत्र में मस्जिद से सटी दुकानों को हटाना नगर निगम के “स्मार्ट रोड” योजना का हिस्सा है, जिससे भविष्य में:
-
जाम की समस्या में कमी
-
जलभराव की स्थिति में सुधार
-
और पैदल यात्रियों को राहत मिलेगी।
🗣️ स्थानीय जनों की प्रतिक्रिया
“सरकार यदि पहले से जानकारी दे और व्यवस्थित पुनर्वास की योजना बनाए तो हम सहयोग के लिए हमेशा तैयार हैं।”
— एक दुकानदार
“सड़क चौड़ी होने से यहां अब एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड भी बिना रुकावट पहुंच सकेंगी।”
— स्थानीय निवासी
📣 अभी कार्य जारी है…
-
कोयला फाटक से निजातपुरा तक नाली निर्माण जारी
-
मेट्रो टॉकिज गली तक सड़क चौड़ीकरण जल्द पूर्ण होगा
-
दूसरे चरण की योजना पर नगर निगम मंथन कर रहा है
📌 निगम की अपील:
नगर निगम ने निवासियों और व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यह कार्य शहर के दीर्घकालिक हितों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है।
