उज्जैन में स्वदेशी जागरण मंच का विदेशी कंपनियों के खिलाफ प्रदर्शन
उज्जैन में स्वदेशी जागरण मंच ने बुधवार को टॉवर चौक पर विदेशी कंपनियों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। यह कार्यक्रम स्वदेशी सुरक्षा एवं स्वावलंबन अभियान के तहत आयोजित किया गया था। मंच के कार्यकर्ताओं ने अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50% टैरिफ का विरोध करते हुए विदेशी कंपनियों का पुतला दहन किया।
प्रांत सह संयोजक दिलीपसिंह चौहान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने स्थानीय दुकानदारों और नागरिकों से स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग का आग्रह किया। कार्यक्रम में लोगों को स्वदेशी बनाम विदेशी वस्तुओं की सूची भी वितरित की गई और सभी से देशी उत्पाद अपनाने का संकल्प दिलाया गया।
कार्यक्रम में प्रकाश पुरोहित, हिमांशु सिंह कुशवाह, गोपालसिंह जादौन, जसमत परमार, हरीश शर्मा, सुनील उपाध्याय और संदीप परमार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। मंच ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर भारत में विदेशी कंपनियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया।
