उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा: लाड़ली बहनों से बंधवाएंगे राखी, दिनभर रहेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त

उज्जैन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का दौरा: लाड़ली बहनों से बंधवाएंगे राखी, दिनभर रहेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में व्यस्त

उज्जैन | 3 अगस्त 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को अपने गृह नगर उज्जैन के दौरे पर हैं, जहां वे पूरे दिन भर विभिन्न आयोजनों और कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। शनिवार शाम वे उज्जैन पहुंचे थे और रात को वहीं विश्राम किया। रविवार सुबह से ही उनके कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है।

🧵 बेस्ट लाइफस्टाइल फैक्ट्री से की शुरुआत

मुख्यमंत्री ने सुबह नागझिरी स्थित बेस्ट लाइफस्टाइल अपेरल फैक्ट्री के कार्यक्रम में भाग लिया। यह फैक्ट्री क्षेत्र में रोजगार और उद्योग विकास के लिहाज से एक अहम पहल मानी जा रही है।

🚄 रेल मंत्रालय से जुड़ाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से

इसके बाद मुख्यमंत्री रेल मंत्रालय के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। इस कार्यक्रम में उज्जैन से जुड़े रेल प्रोजेक्ट्स और यात्रियों की सुविधा से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई।

🏸 नानाखेड़ा स्टेडियम में बैडमिंटन खिलाड़ियों से भेंट

नानाखेड़ा स्टेडियम में आयोजित बैडमिंटन एसोसिएशन के कार्यक्रम में भी वे शामिल हुए, जहां उन्होंने युवा खिलाड़ियों से मुलाकात की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

📰 सिटी प्रेस क्लब के आयोजन में पत्रकारों से संवाद

मुख्यमंत्री ने विक्रमादित्य होटल में आयोजित सिटी प्रेस क्लब के कार्यक्रम में भाग लिया, जहां उन्होंने स्थानीय पत्रकारों से संवाद कर शहर की विकास योजनाओं की जानकारी साझा की।

🌸 लाड़ली बहनों संग रक्षाबंधन का त्योहार

एक भावुक और स्नेहपूर्ण क्षण उस समय देखने को मिला जब मुख्यमंत्री मक्सी रोड स्थित रघुनंदन गार्डन में लाड़ली बहनों से राखी बंधवाने पहुंचे। इस कार्यक्रम में उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

👨‍🌾 ग्राम तालोद के ग्रामीण कार्यक्रम में भागीदारी

इसके पश्चात मुख्यमंत्री ग्राम तालोद स्थित राधाकृष्ण गार्डन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामीणों से संवाद किया और योजनाओं की समीक्षा की।

🏛️ कालिदास अकादमी में निर्माण कार्यों की समीक्षा

दोपहर 3 बजे वे कालिदास अकादमी पहुंचे, जहां लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्यों से संबंधित कार्यक्रम में शामिल होकर विकास कार्यों की समीक्षा की।

🏨 होटल अथर्व में करेंगे दौरे का समापन

शाम 4:30 बजे, मुख्यमंत्री होटल अथर्व में आयोजित एक अंतिम कार्यक्रम में हिस्सा लेकर अपने उज्जैन दौरे का समापन करेंगे।


“उज्जैन मेरे जीवन की धड़कन है। यहां का हर विकास कार्य मेरी प्राथमिकता है और लाड़ली बहनों का स्नेह मेरी सबसे बड़ी ताकत।”
डॉ. मोहन यादव, मुख्यमंत्री, मध्यप्रदेश

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment