उज्जैन में बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा, स्नान पर रोक
उज्जैन में लगातार बारिश के चलते शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़कर छोटी पुलिया के ऊपर 2 से ढाई फीट तक पहुंच गया है। रविवार सुबह से ही प्रशासन ने श्रद्धालुओं के नदी में स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया है।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
-
रामघाट और अन्य घाटों पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं।
-
होमगार्ड और SDRF की टीमें सुरक्षा उपकरणों के साथ तैनात की गई हैं।
-
श्रद्धालुओं को समझाइश देकर स्नान से रोका जा रहा है।
श्रावण में बढ़ी भीड़
श्रावण माह और अवकाश के दिन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु उज्जैन पहुंचे, लेकिन नदी का जलस्तर बढ़ने से सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर रोक लगाई गई है।
