उज्जैन में घर के बाहर खड़ी कार से साइलेंसर चोरी, CCTV में कैद हुए आरोपी
उज्जैन, — शहर में चोरी की वारदातें दिन-ब-दिन न केवल बढ़ रही हैं, बल्कि चोरों की कार्यप्रणाली भी बदलती जा रही है। उज्जैन के माधवनगर थाना क्षेत्र के देसाई नगर में एक अजीबो-गरीब चोरी का मामला सामने आया है, जहां चोरों ने घर के बाहर खड़ी एक मारुति ईको कार का साइलेंसर चुरा लिया। यह पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
फरियादी संजय गौड़ ने माधवनगर थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी कार (क्रमांक MP-13-CB-9474) घर के बाहर खड़ी थी। अगली सुबह जब उन्होंने कार स्टार्ट की, तो इंजन से असामान्य तेज आवाज आई। संदेह होने पर कार को मैकेनिक को दिखाया गया, जहां से साइलेंसर चोरी होने की पुष्टि हुई।
इसके बाद संजय ने अपने घर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए, जिनमें दो युवक रात के समय कार से साइलेंसर निकालते स्पष्ट रूप से नजर आए। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि चोरों ने बेहद योजनाबद्ध तरीके से वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में साइलेंसर निकालकर फरार हो गए।
विशेषज्ञों के अनुसार, ईको कार के साइलेंसर में प्लेटिनम, पैलेडियम और रोडियम जैसी कीमती धातुएं होती हैं, जिन्हें स्क्रैप बाजार में ऊंची कीमतों पर बेचा जाता है। यही कारण है कि हाल के दिनों में वाहनों से साइलेंसर चोरी की घटनाएं कई शहरों में सामने आ रही हैं।
माधवनगर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की चोरी को रोकने के लिए रात्रिकालीन पेट्रोलिंग और सतर्कता बढ़ाई जाएगी।
यह घटना न केवल वाहन मालिकों के लिए एक चेतावनी है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि चोर किस हद तक जाकर आम नागरिकों की संपत्ति को निशाना बना रहे हैं। आमजन से अपील की गई है कि वे अपने वाहनों को घर के भीतर या सुरक्षित स्थानों पर खड़ा करें और सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करें।
