उज्जैन में ऑटो चालक ने मैजिक चालक पर किया चाकू से हमला
सवारी बिठाने को लेकर हुआ विवाद, घायल अस्पताल में भर्ती
उज्जैन में शुक्रवार को ऑटो और मैजिक चालकों के बीच मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। सवारी बिठाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि ऑटो चालक ने मैजिक चालक पर चाकू से हमला कर दिया।
हमले में मैजिक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
👉 मामूली विवाद से उपजा यह हादसा शहर में ऑटो–मैजिक चालकों के बीच बढ़ती प्रतिस्पर्धा और आपसी टकराव की ओर भी इशारा करता है।
