उज्जैन मुख्य डाकघर में विशेषज्ञों ने  आग बुझाने के तरीके समझाए

उज्जैन। मुख्य डाकघर उज्जैन में गुरुवार को अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण एवं आग बुझाने का डेमो दिया गया। इसका उद्देश्य कर्मचारियों को आग लगने पर सुरक्षित उपाय करने के प्रति जागरूक करना था।
फायर सेफ्टी एक्सपर्ट ने आग लगने के संभावित कारणों और उससे बचाव के उपायों की जानकारी दी। इसके बाद, अग्निशमन यंत्र के प्रयोग का प्रदर्शन किया। फायर अलार्म बजने पर कर्मचारियों को संगठित तरीके से सुरक्षित निकासी मार्ग से बाहर निकलने की प्रक्रिया समझाई। उप अधीक्षक सचान सर के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम हुवा। प्रवर अधीक्षक डाकघर कार्यालय से सहायक अधीक्षक भ्रमण सुनील सोलंकी, डिप्टी पोस्ट मास्टर अनिल शर्मा, जनसंपर्क निरीक्षक रविंद्र शर्मा मौजूद रहे। संचालन सहायक डाकपाल मनीष डाबर ने किया व आभार पोस्ट मास्टर कान्तिलाल राव ने माना। विपणन कार्यपालक राहुल अग्रवाल का सहयोग रहा।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment